लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार शाम एक एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उसकी मौत का कारण सड़क दुर्घटना बता रही है।
यह भी पढें:-2014 से पुलिस को चकमा दे रहा डकैत गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ प्रान्त के जहांगीर जापा अन्र्तगत प पगढ़ा स्थित चंडीपार गांव निवासी राजेन्द्र दिनकर के मुताबिक अमौसी एअरपोर्ट पर ठेकेदारी करने वाले थान सिंह कुछ दिनो पहले उसके चाचा मनोहर सिंह दिनकर (42) को मजदूरों का खाना बनाने के लिए लेकर आये थे।
यह भी पढें:-आगरा लैब का दावा, विधान सभा में मिला संदिग्ध पाउडर पीईटीएन नहीं!
जहां सरोजनीनगर के शहीद पथ तिराहे के पास मजदूरों के साथ किराये पर रहकर मनोहर मजदूरों के लिए खाना बनाता था। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब 4 बजे कमरे से किसी काम के लिए निकला मनोहर कुछ दूर स्थित शहीद पथ रोड पर चोटिल अवस्था में मृत पड़ा मिला।
यह भी पढें:-जीप पलटने से एक सिपाही की मौत, कोतवाल-दरोगा सहित 7 घायल
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक मनोहर के भतीजे राजेन्द्र ने किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के कारण मनोहर की मौत होने की तहरीर दी है।
यह भी पढें:-माया का इस्तीफा नहीं होगा मंजूर!