सीवान| सीवान में शुक्रवार सुबह ट्रेन से कटने से चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन महिलाएं हैं। शहर के कचहरी स्टेशन से पहले दाहा नदी के पुल पर यह दुर्घटना तब हुई जब सभी करबला मजार से माथा टेकने के बाद ट्रैक के सहारे सीवान कचहरी स्टेशन लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से अचानक सीवान-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन आ गई। डीएम सिवान के अनुसार सभी मृतिको के परिवार को आपदा विभाग की तरफ से चार-चार लाख का मुआवजा दिलाया जायेगा|
गोरखपुर में 50 हजार के इनामी और उसके भाई का एनकाउंटर, दो दरोगा घायल
कुहासे के चलते ट्रेन के नजदीक आने पर सभी ने देखा। इसके बाद पुरूष तो जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़े लेकिन महिलाएं ट्रैक पर ही रह गई जिससे तीन महिलाएं कट गई। सभी मृतक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हसना गांव के रहने वाले थे। इस घटना के बाद सभी के शव का सीवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
शैक्षिक समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन
आरपीएफ ने बताया कि मरने वालों निम्न हैं-
खुशबू निशार- एनामुल अंसारी
सरस्वती देवी- इंद्राशन पंडित
खतमुल निशा- राजा हुसैन
असलम अंसारी- मुश्तकिम
घायल
मुन्ना (बच्चा) पटना रेफर